बिल आया तो मालकिन के होश उड़ गए
संयुक्त अरब अमीरात में एक कामगार ने अपने मालकिन को बिना बताए उसके टेलीफोन से अपने घर बात करने का लुत्फ उठाया। लेकिन जब बिल आया तो मालकिन के होश उड़ गए। इसके बाद मालकिन ने यह मामला Al Ain Court ले गई।
मालकिन ने Dh5,000 मुआवजा मांगा है
मालकिन ने बताया कि उसकी बिना जानकारी के महिला कामगार ने Dh3,000 का अंतरराष्ट्रीय कॉल किया। भागने से पहले उसने Dh2,000 का किचन का सामान तोड़ दिया था। इसके अलावा मालकिन ने Dh5,000 मुआवजा मांगा है। मालकिन ने बताया कि कामगार कुछ दिनों से उनके साथ रहती थी। इस दौरान उसने बिना बताए कई अंतरराष्ट्रीय कॉल किए।
कोर्ट ने महिला की बात सुनने के बाद आरोपी को सजा सुनाते हुए Dh2,574 देने का आदेश दिया है।