संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई व्यक्ति वीजा के लिए आवेदन करता है तो फिर इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी कराना होता है। अगर कोई प्रवासी नए रेजिडेंस या फिर एंप्लॉयमेंट वीजा के लिए आवेदन या रिन्यूअल करना चाहता है तो Medical fitness tests की जरूरत होगी।
कहां किया जाता है Medical fitness tests?
प्रवासी अगर एक बार immigration customer happiness centre में वीजा के लिए आवेदन करता है तो फिर इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट करना होता है। अगर आप भी मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना होगा।
किन कागजात की होगी जरूरत?
आवेदकों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जैसे कि एंट्री परमिट या फिर residence visa का कॉपी होना चाहिए। इसके अलावा ओरिजिनल पासपोर्ट, ओरिजिनल Emirates ID, क्लियर फोटोग्राफ, एक मोबाइल नंबर और इमेल होना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट होने के बाद ही आवेदन किया जा सकता है इसलिए आवेदनों से अपील की जाती है कि उन्हें इन document को दुरुस्त करने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।