झांसा देकर ठगी का आरोप
यूएई में काम का झांसा देकर ठगी का आरोप लगा है। इस मामले में गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा भी गया है। उन्हें तीन महीने जेल के बाद देश निकाला की भी सजा दी गई है।
क्या है माजरा?
आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए नौकरी का प्रचार किया। उनके खिलाफ दिए गए शिकायत में कहा गया है कि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। लेकिन बुलाने के बाद इंटरव्यू के बजाए उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई।
जबरदश्ती एग्रीमेंट पर साइन कराया गया। पिछले साल अक्टूबर में इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और सजा सुनाई।