जिन्होंने कोरोना के कारन अपनों को नहीं खोया है उनके लिए यह मजाक है
कोरोना महामारी अब कोई नई बात नहीं रही जो लोगों में जागरूकता की कमी को निगल लिया जाए। महामारी ने लोगों को जिंदगी का असली मतलब समझाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।
इधर यह भी देखने को मिल रहा कि जिन्होंने कोरोना के कारन अपनों को नहीं खोया है उनके लिए यह मजाक बन गया है।
कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई हैं
Roads and Transport Authority (RTA) ने बताया कि इस साल के शुरुवात से Dubai Metro, tram coaches और stations पर कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई हैं। खास वर्ग के लोगों के लिए बनाये गए सीट पर सामान्य लोग बैठने लगें।
स्टेशन पर साफ़ सफाई का ध्यान रखना रेलवे के साथ साथ यात्रियों का भी जिम्मेदारी
वहीँ प्रतिबंधित क्षेत्रों में खाने पीने को लेकर 79 उल्लंघन दर्ज़ किए गए हैं। उल्लंघनकर्ताओ की पहचान कर उन्हें टिकट देने से बचने की अपील की गई है। यह बात ध्यान रखें कि स्टेशन पर साफ़ सफाई का ध्यान रखना रेलवे के साथ साथ यात्रियों का भी जिम्मेदारी है।