कामगारों को राहत दिलाने के लिए लिया गया फैसला
संयुक्त अरब अमीरात में भीषण गर्मी से कामगारों को राहत दिलाने के लिए वर्क बैन की सेवा 15 जून से लागू कर दी गई है। Dr. Abdulrahman Al Awar, Minister of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा Midday Break से जुड़ी सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
क्या है Midday Break?
दरअसल खाड़ी देशों में भीषण गर्मी के कारण किसी भी कर्मचारी के लिए कड़े धूप या डायरेक्ट सनलाइट में काम करना संभव नहीं है। इससे उनकी तबीयत भी खराब हो जाती है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि ऐसे नियम बनाया जाए जिससे उनकी रक्षा हो सके। इसी के मद्धेनजर मिड डे ब्रेक का नियम बनाया गया है।
बताते चले कि यह नियम शनिवार 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक 12:30pm से लेकर 3pm तक चलने वाला है। यह साफ-साफ कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे पर कई कार्यवाही की जाएगी।