विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम Thani Al Zeyoudi, ने भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम Thani Al Zeyoudi, ने भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की।
https://twitter.com/UAEembassyIndia/status/1440963351274786816?s=19
बताते चलें कि इस मीटिंग के दौरान भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत महामहिम डॉक्टर Ahmed Al Banna भी शामिल थे। मीटिंग में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की सराहना और आर्थिक भागीदारी समझौता पर बातचीत हुई।