सरकारी और प्राइवेट एजेंसी के 1,000 volunteers शामिल
दुबई नगरपालिका के द्वारा शुरू किए गए ‘Clean up the World’ अभियान में अलग अलग सरकारी और प्राइवेट एजेंसी के 1,000 volunteers शामिल होंगे। सोमवार को नगरपालिका ने बताया कि “Supporting Local Environmental Action to Make a World of Difference ” के तहत community volunteering event ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।
लोगों के बीच पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है
बताते चलें कि दुबई नगरपालिका के Waste Management Department के डायरेक्टर Abdul Majeed Abdul Aziz Al Saifaie ने कहा है कि इससे लोगों के बीच पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है। दुबई नगरपालिका हर साल global community environmental campaign में शामिल होती है।