अजमान के वाहन चालकों को ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट
रविवार को घोषणा की गई है कि अजमान के वाहन चालकों को ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं ट्रैफिक पॉइंट्स और वाहन जब्त होने का ऑर्डर भी कैंसिल किया जा सकता है।
UAE की Golden Jubilee के अवसर पर यह सुविधा दी गई
Ajman के क्राउन प्रिंस Sheikh Ammar bin Humaid Al Nuaimi की आदेश पर इस पहल की शुरुवात की गई है। UAE की Golden Jubilee के अवसर पर यह सुविधा दी गई है।