भारी जुर्माना लग सकता है
अबू धाबी पुलिस ने एक वीडियो के द्वारा लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि किसी भी एक्सीडेंट या आग के आसपास लोग भीड़ भाड़ लगा देते हैं। जिससे यह और भयावह होने का खतरा बढ़ हो जाता है।
Section 74 of the Federal Traffic and Traffic Act states ‘blocking traffic (gathering) during accidents’ के मुताबिक इससे आप पर भारी जुर्माना लग सकता है।
Dh1,000 का जुर्माना लगाया
इस दौरान मौके पर first responders, police vehicles, ambulances, और civil defence vehicles को आवागमन में परेशानी होती है। इस परेशानी को कम करने के लिए लोगों से भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की गई है।
जो भी भीड़ इकट्ठा करता दिखेगा उस पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ में पुलिस ने लोगों से किसी तरह का वीडियो और फोटो खींचने से मना किया है।