जो उनकी सेवा कर कर रहे हैं, उनका भी ख्याल रखना आवश्यक
कोरोना महामारी में कोरोना मरीजों की सेवा करना तो जरूरी है ही लेकिन साथ में जो उनकी सेवा कर कर रहे हैं, उनका भी ख्याल रखना आवश्यक है।
इसी के मद्देनजर यूएई में बुधवार को एक फैसला सुनाया गया।
15 जून से लेकर 15 सितंबर तक उनके midday break को फिक्स कर दिया गया
Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) की तरफ से यह कहा गया है कि 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक उनके midday break को फिक्स कर दिया गया है।
12.30pm और 3pm जब सूरज की तपिश बहुत ज्यादा रहती है उस समय बाहर का कोई भी काम नहीं होगा।
गर्मी में इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
Construction company आदि में काम करने वाले लोगों को इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनकी तबीयत खराब होने का भी डर रहता है।
मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसपर Dh5,000 से लेकर Dh50,000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसे मामलों की शिकायत के लिए आप toll-free number 80060 पर संपर्क कर सकते हैं।