कामगारों को काफी सहूलियत मिलने वाली है

UAE में अब कामगारों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। संयुक्त अरब अमीरात में नए लेबर लॉ के मुताबिक कई सारे बदलाव किए हैं। प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए यह नियम 2 फरवरी, 2022 से लागू भी हो जायेगा।

labour law

नियोक्ता का कर्तव्य और कर्मचारी को जिम्मेदारी इस कानून के तहत बखूबी से समझाई गई है

बताते चलें कि नियोक्ता का कर्तव्य और कर्मचारी को जिम्मेदारी इस कानून के तहत बखूबी से समझाई गई है। एक निश्चित समय के बाद नियोक्ता काम नहीं करवा सकता है। काम खतम होने के बाद कामगार को यूएई छोड़ने पर मजबूर नहीं कर सकता।

काम के दौरान कामगारों की सुरक्षा हो सके ऐसे उपकरण का इस्तेमाल करना होगा

वहीं Executive Regulations of this Decree-Law के बनाए नियमों का पालन करना आवश्यक है। काम के दौरान कामगारों की सुरक्षा हो सके ऐसे उपकरण का इस्तेमाल करना होगा। नियोक्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम की जगह सुरक्षित और सहज हो।

साथ ही healthcare costs, insurances, contributions और securities कोस्ट भी देना होगा। एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर end-of-service certificate का चार्ज देना होगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment