ओमान और सऊदी के बाद अब यूएई में भी जारी की एडवाइजरी
ओमान और सऊदी के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपने यात्रियों के लिए यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। UAE के Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MoFAICUAE) के द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में सिटीजन को Equatorial Guinea और Tanzania में यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
ट्विटर के माध्यम से मंत्रालय ने दी चेतावनी
मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को सलाह दी है कि उन्हें इन दो अफ्रीकी देशों में यात्रा से बचना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी जरूरी है। अगर आप इन देशों में यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो उसे स्थगित कर दें।
जो लोग पहले से ही इन देशों में हैं उनके लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है
वहीं जो लोग पहले से ही इन देशों में हैं उनके लिए लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है। मंत्रालय ने ऐसे नागरिक जो पहले से ही इन देशों में हैं, उन्हें सावधान रहने और एहतियात नियमों के पालन की सलाह दी है।
क्यों दिया गया है यह निर्देश?
दरअसल, दो अफ्रीकी देश Equatorial Guinea और Tanzania में एक Ebola की ही तरह संक्रामक बीमारी फ़ैल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे अब तक 9 लोगों का जीवन समाप्त हो गया है।