अबू धाबी में यात्रा को लेकर नियमों में बदलाव

रविवार, 15 अगस्त से अबू धाबी में यात्रा को लेकर नियमों में बदलाव किया है। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने बाहर से आने वाले UAE citizens और residents के लिए नियमों में बदलाव किया है।

Green list देशों से आने वाले टीकाकृत लोगों को  मिली छूट

Green list देशों से आने वाले टीकाकृत लोगों को quarantine में नहीं रहना होगा। हालांकि, उन्हें प्रवेश पर PCR test और 6 ठें दिन PCR test कराना होगा।

वहीं दूसरी जगह से आने वाले लोगों को प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट और 6 ठें दिन PCR test कराना होगा। साथ में सात दिन quarantine में भी रहना होगा।

New rules issued at Sharjah Airport and Abu Dhabi Airport

जिन्होंने टीका नहीं लिया है उनके लिए क्या नियम है? 

Green list देशों से अबू धाबी आने वाले बिना टीकाकृत लोगों को प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट, 6 ठें और 9 वें दिन PCR test कराना होगा।

बाकी जगहों से बिना टीका के आने वाले यात्रियों को 10 दिन के लिए quarantine में रहना होगा, प्रवेश के बाद और 9वें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.