नया वीजा सिस्टम लागू
संयुक्त अरब अमीरात में मंगलवार से नया वीजा नियम लागू हो गया है। नियम के मुताबिक यूएई में रहते हुए विजिट वीजा को नहीं एक्सटेंड किया जा सकता है इसके लिए एक्जिट करना होगा। यह नियम 13 दिसंबर 2022 से लागू भी हो चुका है। यह जानकारी मिलने के बाद लोग में बेचैनी देखी जा रही है और लोग अपने देशों का टिकट तेजी से कटा रहे हैं।
यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
बताते चलें कि ओमान सहित कई देशों के लोग वापस अपने देश लौटे का प्रयत्न कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंट ने कहा है कि नए नियम के बाद कई उड़ानों को भी जोड़ा गया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
UAE VISA के लिए बदल गया नियम, पहले करना होगा एक्जिट, फिर मिलेगी एक्सटेंशन की अनुमति
UAE VISA के लिए बदल गया नियम, पहले करना होगा एक्जिट, फिर मिलेगी एक्सटेंशन की अनुमति
नए visit visa या residency permit के लिए यात्रियों को सबसे पहले एक्जिट करना होगा फिर री इंटर करना होगा
नियम के मुताबिक नए visit visa या residency permit के लिए यात्रियों को सबसे पहले एक्जिट करना होगा फिर री इंटर करना होगा। इस नियम में बदलाव के साथ लोगों को किसी तरह का समय नहीं किया गया और इस नियम को तुरंत ही लागू कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।