5 तरह के ऐसे एंट्री वीजा की घोषणा
संयुक्त अरब अमीरात में 5 तरह के ऐसे एंट्री वीजा की घोषणा की गई है जिसमें किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। Federal Authority for Identity, Nationality, Customs and Ports Security (ICA) की वेबसाइट या UAEICP smart app के जरिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना किसी स्पॉन्सर के ही संयुक्त अरब अमीरात में आराम से एंट्री कर सकता है।
नौकरी, पढ़ाई और टूरिज्म में आएंगे काम
इन वीजा की मदद मदद से संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी, पढ़ाई और टूरिज्म आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। सभी नागरिकता के लोगों के लिए पांच वर्षीय टूरिस्ट वीजा, गोल्डन वीजा, virtual work residence visa, और America, Britain, EU countries, में रहने वाले भारत के नागरिक को इनका काफी लाभ मिलता है।
हालांकि इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अलग-अलग विजा के लिए अलग-अलग दस्तावेज और प्रक्रिया है। इसके लिए आप किस पद पर हैं और आप कितना कमाते हैं यह सारे फैक्टर पर भी डिपेंड करता है।
अरब में अलग अलग VISA की यह है खासियत, आवेदक अपनी योग्यता जांच कर तुरंत कर सकते हैं अप्लाई
अरब में अलग अलग VISA की यह है खासियत, आवेदक अपनी योग्यता जांच कर तुरंत कर सकते हैं अप्लाई