संयुक्त अरब अमीरात में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल Nothing ने यूएई में अपना नया Nothing Phone (3a) series को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदना है तो यह जानना जरूरी है कि इस पर 20 मार्च से सेल भी शुरू हो गया है। आइए इस स्मार्ट फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशन?
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 processor से लैस है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। AI Engine optimises performance के साथ कई फीचर्स मौजूद हैं। Phone (3a) का कलर व्हाइट, ब्लैक और ब्लू होगा। वहीं Phone (3a) Pro का कलर ग्रे और ब्लैक होगा। इसमें डुअल कैमरा सेट अप होगा।
कीमत की बात करें तो Nothing Phone (3a) (12GB + 256GB) की कीमत Dh1,399 हो सकती है। Phone (3a) (8GB + 128GB) की कीमत Dh999 हो सकती है। Nothing Phone (3a) Pro (12GB + 256GB) की कीमत Dh1,749 हो सकती है।