जश्न मनाने के लिए UAE पूरी तरह से तैयार
नए साल का जश्न मनाने के लिए UAE पूरी तरह से तैयार है। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही fireworks displays, concerts और shows से नए वर्ष की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं।
30 से ज्यादा लोगों को इक्कठा होने की अनुमति नहीं
लेकिन कोरोना वायरस के मध्यनज़र सभी को जरुरी नियमों का पालन करने की अपील गई है। एक जगह पर 30 से ज्यादा लोगों को इक्कठा होने की अनुमति नहीं है। अगर किसी पार्टी में 30 से ज्यादा लोग पाए जाये हैं तो पार्टी देने वाले पर Dh50,000 का जुर्माना लगेगा साथ ही पार्टी में उपस्थित सभी लोगों पर Dh15,000 का जुर्माना लगेगा।
अपने ही परिवार के लोगों के साथ पार्टी करने की अनुमति है
हर लोग को four square metres की दूरी पर खड़े रहना है। साथ ही अपने ही परिवार के लोगों के साथ पार्टी करने की अनुमति है। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। हैंड वाश और सांइटिज़ेर का उपयोग अवश्य करें। बुजुर्गों और बीमार लोगों को पार्टी से दूर रहने की अपील की गई है।