बहुत जल्द शुरू होने वाला है रमजान का महीना
रमजान का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इसको लेकर सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि रमजान 12 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है। ऐसे में ऑफिस टाइमिंग को लेकर भी बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। यूएई में प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए रमजान के दौरान वर्क टाईमिंग में बदलाव की घोषणा की गई है।
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा यह घोषणा की गई है कि रमजान के दौरान वर्क टाईमिंग में 2 घंटे की कटौती की जाएगी।
वर्क टाईमिंग में 2 घंटे की कमी की जाएगी
इस बात की जानकारी दी गई है कि कर्मचारी औसतन 8 से लेकर 9 घंटे तक ही काम करते हैं। लेकिन रमजान के दौरान इतनी देर तक काम करना संभव नहीं है इसलिए इस टाईमिंग में 2 घंटे की कटौती की जाएगी।
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अगर किसी कर्मचारी से इससे अधिक काम कराया जाता है तो उसे ओवर टाइम माना जाएगा और ओवर टाइम के लिए कर्मचारियों को अतिरिक्त पेमेंट करना होगा। यह नियम फास्टिंग और नॉन फास्टिंग, दोनों ही कर्मचारियों के लिए लागू होगा।