आसानी से कर सकते हैं बस में यात्रा
संयुक्त अरब अमीरात से ओमान ट्रैवल करना चाहते हैं तो बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यूएई में प्राइवेट टूर कंपनी और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन अधिकारियों के द्वारा बस सेवा प्रदान की जाती है। बस से यात्री ओमान के Muscat, Musandam, और Salalah जैसे स्थानों पर ट्रैवल कर सकते हैं।
कितना लगेगा बस का किराया?
शारजाह से मस्कट के लिए बस सेवा उपलब्ध है। शारजाह से मस्कट के लिए यात्रा के लिए यात्रियों को सिंगल जर्नी के लिए Dh95.40 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा ओमान के लिए Al Wahdah, Zone 1 के Rashid Bin Saeed Al Maktoum Street से भी बस प्रस्थान करेगी। वहीं Central District के Al Wifadah Street के Al Ain Central Bus Station से बस प्रस्थान करेगी।
ओमान के Musandam के लिए यात्री Ras Al Khaimah Transport Authority (RAKTA) के बस सर्विस से यात्रा कर सकते हैं। अगर यात्री यूएई से ओमान के Salalah यात्रा करना चाहते हैं तो इस ट्रिप के लिए 18 घंटे लगेंगे।
यात्रा के लिए किन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है?
Emirates ID की वैधता करीब 6 महीने होने चाहिए। पासपोर्ट की वैधता भी करीब 6 महीने होने चाहिए। यूएई बॉर्डर पर Dh35 exit fee, 5 OMR का वीजा शुल्क चुकाना होगा।