शारजाह में रमज़ान के दौरान पेड पार्किंग को लेकर अलर्ट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में रमज़ान के दौरान पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. शारजाह में भी इसी तरह की ऐलान किया गया है. नगरपालिका के director-general, Obaid Saeed Al Tunaiji ने पार्किंग आवर्स की जानकारी दे दी है. इस समय के अनुसार लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. डायरेक्टर जनरल ने बताया है कि शनिवार से गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक पेड पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
व्यवस्थित सुविधा के लिए की जाएगी निगरानी
इस दौरान पार्किंग व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी तरह के एहतियात कदम उठाए जाएँगे. पब्लिक पार्किंग डिपार्टमेंट की जाँच टीम इस बात की निगरानी करेगी कि वाहन चालक समय पर पार्किंग शुल्क जमा करें और किसी तरह की अव्यवस्था न हो.
यहाँ निःशुल्क उठा पाएँगे पार्किंग सेवा का लाभ
ब्लू इनफार्मेशन वाले साइन वाले जोन को छोड़कर बाक़ी सभी जगह शुक्रवार को पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं मस्जिद के आस पास adhan के समय पार्किंग सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा नगरपालिका के अनुसार खाद्य प्रतिष्ठानों की गुणवत्ता पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी.