संयुक्त अरब अमीरात में पार्किंग शुल्क चुकाने के दौरान होने वाली परेशानियां से बचने के लिए सेवाशुरु की गई है। दुबई Roads and Transport Authority के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई बार ऐसा होता है की पार्किंग मीटर काफी दूर होता है जिसके कारण ड्राइवर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इसके लिए ऑनलाईन सेवा शुरू कर दी गई है।
शुरू की गई है नई सेवा
बताते चलें कि ‘mParking’ service के जरिए वाहन चालकों को इस समस्या से राहत दी गई है। जो भी व्यक्ति यूएई टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह सेवा एसएमएस के जरिए भी प्रदान की जा रही है।
इस सेवा के लिए पंजीकृत या अपंजीकृत दोनों ही तरह के लोग अप्लाई कर सकते हैं। टेक्स्ट भेजने के बाद उन्हें एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पार्किंग के सभी डिटेल शामिल होगी। ड्राइवरों को 7275 (PARK) पर मैसेज भेजना होगा। ड्राइवर के लिए पार्किंग सुविधा काफी आसान हो जाएगी।