अधिकारियों के द्वारा मुफ्त पार्किंग की सेवा दी जाती है
समय समय पर अधिकारियों के द्वारा मुफ्त पार्किंग की सेवा दी जाती है। इस तरह की सेवा अक्सर खास मौके पर दी जाती है। लेकिन इस बार इस बाबत बदलाव करते हुए अधिकारियों ने पार्किंग सेवा की तो शुरुवात की है लेकिन आपको इसके लिए अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।
शारजाह नगरपालिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी
जी हां, यानी कि यह सुविधा पेड पार्किंग की होगी। शारजाह के Mamzar Corniche और Al Khan के पड़ोस में इस तरह की सेवा शुरू की गई है। शारजाह नगरपालिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि Al Mamzar Corniche Street और Al Khan के इलाकों में पेड पार्किंग की सेवा शुरू की जा रही है।
कैसे करेंगे पेमेंट अदा?
पार्किंग सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ रकम अदा करना होगा। इसके लिए आप Sharjah digital app, टेक्स्ट मैसेज या सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कितना लगेगा फि?
इन स्थानों पर पार्किंग के लिए आपको सप्ताह के सातों दिन पेमेंट करना होगा। यानी कि हॉलीडे आदि के नाम पर छूट की कोई व्यवस्था नहीं है। एक घंटे के लिए Dh2, दो घंटे के लिए Dh5 और तीन घंटे के लिए Dh8 चुकाना होगा।