संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक ही स्थान पर लेबर से जुड़े सभी काम को पूरा करने के लिए ऑनलाईन प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 18 अक्टूबर से मंत्रालय की सेवाएं मिलने लगेंगी और कामगार UAE Pass account का इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्या है UAE Pass?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यूएई पास एक तरह का single log-in account होता है जिसकी मदद से यूएई सेवाओं जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना या फिर इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन भरना आदि का काम किया जा सकता है। Digital Dubai, the Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) और अबू धाबी के Department of Government Enablement ने मिलकर इस सेवा को लॉन्च किया है।
UAE Pass के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इस पास के आवेदन के लिए UAE Pass application अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। फिर ‘Create account’ पर क्लिक करना होगा। फिर नियम और शर्त को समझने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक करना होगा। फिर Emirates ID स्कैन करने के बाद पर्सनल डिटेल कन्फर्म करना होगा। अब ईमेल और phone number वेरिफिकेशन के बाद पिन चुनना होगा।