बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी यूएई में करते हैं काम
संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी कामगार काम करते हैं। अबू धाबी में भारतीय दूतावास के अनुसार पापुलेशन का कुल 30 फ़ीसदी हिस्सा भारतीय हैं। यूएई रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2021 में भारतीय प्रवासियों की संख्या 3.5 million थी, जो कि अब वर्ष 2024 में बढ़ी होगी। ऐसी स्थिति में भारतीय प्रवासियों को आवागमन संबंधी किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाता है।
वही प्रवासियों को वीजा और पासपोर्ट रिन्यूअल संबंधी परेशानी ना हो उसका भी ख्याल रखा जाता है। अगर आप पार्टी पासपोर्ट को रिन्यू कराना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
जरूरी दस्तावेजों की क्या है लिस्ट?
पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन किया जा सकता है। आवेदक के पास 51mm x 51mm का दो रीसेंट साइज पासपोर्ट, जिसका बैकग्राउंड व्हाइट होना चाहिए और कपड़े डार्क होने चाहिए। करेंट ओरिजिनल पासपोर्ट, पासपोर्ट के पहले आखिरी और एड्रेस पेज का फोटोकॉपी होनी चाहिए।
सभी एप्लीकेशन पर BLS International Services Customer Service Officer के द्वारा साइन कराया जायेगा और आवेदक को सिग्नेचर ब्लैक इंक से करना होगा। सत्यापन के समय सारा डॉक्यूमेंट खुद सबमिट करना होगा।
वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो Dh285 से लेकर Dh380 का भुगतान करना होगा। तत्काल सेवा के लिए Dh855 से लेकर Dh950 का भुगतान करना होगा। Services Charge – Dh9 और Indian Community Welfare Fund – Dh8 का पेमेंट करना होगा।
क्या इमरजेंसी में उसी दिन मिल जायेगा पासपोर्ट?
अधिकारियों ने बताया है कि इमरजेंसी में आवेदक को तुरंत पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए दूतावास जाकर ‘Tatkal scheme’ का इस्तेमाल करना होगा।