पासपोर्ट के नियमों में बदलाव की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में कैबिनेट ने federal law governing citizenship and passports के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। बताया गया है कि Emirati पासपोर्ट की वैधता को 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। यह नियम 21 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों पर लागू होता है।
इससे कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। निवासी अधिक संख्या में डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। संबंधित अधिकारियों के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।
युवाओं को मिलेंगी कई बेहतर सुविधाएं
इस फैसले के वजह से युवाओं को मजबूती मिलेगी। देश में क्लीन, सस्टेनेबल और लो कार्बन एनर्जी स्रोतों पर काम किया जा रहा है। यूथ को बेहतर बनाने और उनकी सुरक्षा के लिए कई तरह के काम किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ मिलकर अधिकारियों ने 160,000 websites और accounts को डिलीट किया है। इन सभी वेबसाइट की मदद से युवाओं में ड्रग सहित हार्मफुल
कंटेंट प्रसारित की जा रही थी।