नए एंट्री परमिट सिस्टम की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में नए एंट्री परमिट सिस्टम की घोषणा की गई है जो कि जीसीसी नागरिकों के लिए लागू होगी। General Directorate of Residency and Foreigners Affairs-Dubai (GDRFA) ने नए एंट्री परमिट सिस्टम की घोषणा कर दी है।
GDRFA ने अपने इंस्टा पोस्ट की मदद से इस बात की जानकारी दी है कि जीसीसी देश में रहने वाले नागरिकों को पहले ही ऑनलाइन एंट्री परमिट देने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। कहा गया है कि इस सेवा को शुरू करने का मकसद यात्रियों की यात्रा प्रक्रिया को आसान करना है। 48 घंटों में सारा काम कर दिया जाता है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
GDRFAD की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए AED250 चुकाना पड़ सकता है। यात्री के पास कम से कम एक साल के लिए वैध valid residence permit होना चाहिए।
नए एंट्री परमिट सिस्टम के लिए किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
ओरिजिनल पासपोर्ट
प्रवेश के समय जीसीसी देशों के द्वारा जारी original residence permit प्रस्तुत करना होगा
सिविल या लेबर कार्ड