कुछ बच्चे Pfizer-BioNTech Covid vaccine लेने के योग्य नहीं
दुबई के अधिकारीयों ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने के बारे में एक जानकारी दी है। यह बताया गया है कि कुछ बच्चे Pfizer-BioNTech Covid vaccine लेने के योग्य नहीं हैं। वह बच्चे जिन्हे कोविड संक्रमण है, जिन्हे कोरोना के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है, या पहले से किसी वैक्सीन या गंभीर एलर्जी से संक्रमित हैं तो उन्हें कोरोना का टिका नहीं दिया जाएगा।
सटीक जानकारी पेश करें
बता दें कि DHA ने रविवार को 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए Pfizer-BioNTech Covid vaccine के टिका के लिए पंजीकरण की अनुमति दी है। अभिभावकों को यह सलाह दी गई है कि अपने बच्चे की पूरी medical history पेश करें। उन्हें बताना होगा कि उनका बच्चा बीमार तो नहीं था या उसका immune system कमजोर तो नहीं है।