8 फीसदी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन दिया जा चूका
मंगलवार को NCEMA ने official press जरिए यह जानकारी दी कि UAE के लगभग 8 फीसदी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन दिया जा चूका है। Dr Farida Al Hosani, Official Spokesperson for the UAE Health Sector के अनुसार पहली तिमाही में वो लगभग 50 फीसदी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन दे देने का लक्ष्य के साथ चल रहें हैं।
कोरोना मामलों में कमी लाना है लक्ष्य
यह कोरोना को कम करने में मददगार साबित होगा। बताते चलें की मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसपर काबू पाना बहुत आवश्यक है वरना यह घातक साबित हो सकता है। उनका अगला लक्ष्य कोरोना के मामलों में कमी लाना है।