अबू धाबी पहुंचे भारतीय प्रधान मंत्री
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी पहुंच चुके हैं। उन्हें अबू धाबी की क्रॉउन प्रिंस Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने रिसीव किया है। ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है
“Grateful to Crown Prince HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan for welcoming me at the airport today.”
भारतीय विदेश मामलों के मंत्रालय ने भी इस बात की जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात एक आधिकारिक विजिट पर गए हैं।
प्रधानमंत्री प्रेसिडेंट Mohamed bin Zayed Al Nahyan से मुलाकात करेंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दोनों महामहिम एक दूसरे से मिल रहे हैं।
लाखों की संख्या में भारतीय कामगार करते हैं काम
संयुक्त अरब अमीरात में लाखों की संख्या में भारतीय कामगार काम करते हैं। India-UAE Comprehensive Strategic Partnership के तहत अलग अलग बिंदुओं पर दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश जारी है। इस दौरान energy, education, healthcare, food security, fintech, defence और culture को बेहतर दिशा में ले जाने की कोशिश जारी है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की संभावना है।
Prime Minister @narendramodi lands in Abu Dhabi.
Prime Minister Modi to meet President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan to bolster cooperation between India and the UAE.@MEAIndia @IndembAbuDhabi pic.twitter.com/r89Vp5uKuw
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 15, 2023