संयुक्त अरब अमीरात में रोड क्लोजर की घोषणा जारी की गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अबू धाबी में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा रोड क्लोजर का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन के लिए Al Reem Island को बंद किया जा रहा है।
कब से कब तक बंद रहेगा Al Reem Island?
बताते चलें कि इस रोड का Al Rami Street यात्रियों के लिए शनिवार 15 मार्च से लेकर बुधवार 30 अप्रैल तक होना चाहिए। Integrated Transport Centre के द्वारा इस संबंध में पिक्चर भी शेयर किया गया है।
इस दौरान वाहन चालकों से अपील की गई है कि उन्हें सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यात्रा के दौरान सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को अपने साथ साथ यात्रियों का भी ख्याल रखना चाहिए।