Ajman पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स को व्यक्ति की जान बचाने के लिए सम्मानित किया
चार पुलिसकर्मियों ने Ajman Beach में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाई है। Ajmal police ने Ajman पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स को व्यक्ति की जान बचाने के लिए सम्मानित किया है। उनकी बहादुरी और सजगता के परिणाम वश ही उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकी है। बाद में व्यक्ति को Shaikh Khalifa अस्पताल भेज दिया गया।
Ajman पुलिस के Director of the Human Resources, Brigadier General Mohammad Shaiban Suwaidan ने Major Mohammad Hussain Al Shamsi, Head of the Special Tasks Department की मौजूदगी में चारों को सम्मानित किया है। पुलिसमैन Ahmad Mohammad Al Ghafli, First Assistant Ahmad Abdullah Al Amiri, Sergeant Ali Mohammad Al Madhani और Corporal Abdul Rahman Al-Balushi को सम्मानित किया गया है।