खाड़ी देश में जॉब देने के नाम पर की गई ठगी
भारतीय कर्मचारियों के साथ खाड़ी देशों में काम देने के नाम पर ठगी की जाती है। यह कोई पहली घटना नहीं है पहले भी ऐसी घटनाएं आ चुकी हैं। इस बात की जानकारी मिली है कि महिला हैदराबाद की रहने वाली है और उसे दुबई में ब्यूटीशियन का जॉब देने का वादा किया गया था। महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि वहां पर इस ब्यूटीशियन का काम नहीं दिया गया बल्कि मस्कट भेजकर उससे घरेलू कामगार के तौर पर काम कराया गया।
25,000 प्रति महीने के हिसाब से तय थी सैलरी
शबाना नामक पीड़िता को दुबई में ₹25000 प्रति महीने की सैलरी के हिसाब से ब्यूटीशियन का काम देने के नाम पर ठगा गया है। लेकिन जब महिला वहां उसे घरेलू कामगार के तौर पर काम कराने के बाद कही गई जिसे मना करने पर उसे ओमान भेज दिया गया है।
पीड़िता ने बताया है कि वह पिछले 5 महीनों से काफी परेशान है और उसे नहीं समझ में आ रहा है कि क्या करूं। भारत वापस लौटने के नाम पर नियुक्त उससे 3.5 लाख रुपए की मांग करता है। महिला ने चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद मांगी है।