यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने यूएई की जनता और दुनियाभर के मुसलमानों को हिजरी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स अकाउंट पर शुभकामनायें देते हुए पोस्ट में लिखा, हिजरी नववर्ष के अवसर पर यूएई के लोगों और दुनियाभर के मुसलमानों को बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष हमारे क्षेत्र और पूरी दुनिया में स्थायी शांति और स्थिरता लाए और सभी के लिए प्रगति व समृद्धि को आगे बढ़ायें.
Congratulations to the people of the UAE and Muslims everywhere on the occasion of Hijri New Year. I pray that the year ahead brings lasting peace and stability to the region and the world, and advances progress and prosperity for all.
— محمد بن زايد (@MohamedBinZayed) June 26, 2025
इस्लामी नववर्ष
इस्लामी नववर्ष, जिसे हिजरी नववर्ष भी कहा जाता है, इस्लामी इतिहास की एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना — पैग़ंबर हज़रत मुहम्मद (स.अ.) द्वारा 622 ईस्वी में मक्का से मदीना की हिजरत (प्रवास) — की स्मृति में मनाया जाता है. यही घटना इस्लामी चंद्र कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है.
हिजरी नववर्ष पर UAE के प्राइवेट और सरकारी संस्थान में अवकाश
यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MoHRE) ने घोषणा की है कि शुक्रवार, 27 जून 2025, को हिजरी नववर्ष 1447 AH के अवसर पर निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए आधिकारिक सवेतन अवकाश होगा. यह घोषणा उस पहले नोटिस के बाद आई है जिसमें संघीय सरकारी मानव संसाधन प्राधिकरण (FAHR) ने सार्वजनिक क्षेत्र (गवर्नमेंट सेक्टर) के लिए भी इसी तारीख को अवकाश की पुष्टि की थी.




