पूरी खबर एक नज़र,
- अब पार्किंग की शुल्क अदा करने के लिए लोग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं
- पहले के पेमेंट मैथड के मुकाबले काफी आरामदायक
अब पार्किंग की शुल्क अदा करने के लिए लोग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं
अबू धाबी में अब पार्किंग की शुल्क अदा करने के लिए लोग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब वाहन चालको को पेमेंट के लिए मैसेज करने की जरूरत नहीं होगी। ‘Darb’ e-wallet के जरिए वह पार्किंग का शुल्क जमा कर सकते हैं।
वहीं जो लोग पेमेंट के लिए M-Mawaqif e-wallet का इस्तेमाल करते हैं वह मैसेज के जरिए शुल्क अदा करते हैं और बाद में एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mawaqif rechargeable cards के जरिए ‘Darb’ e-wallet में शुल्क डाला जा सकता है
अबु धाबी की Department of Municipalities and Transport की Integrated Transport Centre (ITC) ने कहा है कि Mawaqif rechargeable cards के जरिए ‘Darb’ e-wallet में शुल्क डाला जा सकता है। यह पेमेंट मैथड पहले के मुकाबले काफी अच्छा और आरामदायक है।