पूरी खबर एक नजर,
- रमजान के पवित्र महीने में पेड पार्किंग के घंटों की जानकारी
- इस दौरान सभी को उच्चतम सुविधा देने की कोशिश की जा रही है
रमजान के पवित्र महीने में पेड पार्किंग के घंटों की जानकारी
आज से रमजान शुरू है। Roads and Transport Authority (RTA) ने घोषणा की है कि रमजान के पवित्र महीने में पेड पार्किंग के घंटों की जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान सभी को उच्चतम सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।
सोमवार से शनिवार पार्किंग शुल्क सभी पार्किंग स्पेस में लागू होगा
मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार से शनिवार पार्किंग शुल्क सभी पार्किंग स्पेस में लागू होगा। यह लेकिन सुबह 8:00 से शाम 6:00 और रात 8 से मध्यरात्रि तक लागू होगा। Tecom Zone Parking भी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक लागू होगा।
वहीं Multi-storey पार्किंग सप्ताह में सातों दिन चौबीसों घंटे की सेवा देगा। इसके अलावा सभी यात्रियों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।