लोक अभियोजन ने झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की
संयुक्त अरब अमीरात में लोक अभियोजन ने झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कड़ी सजा निर्धारित की गई है। लोक अभियोजन ने सोशल मीडिया के द्वारा एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि Federal Decree Law No. 34 of 2021 के मुताबिक अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति सजा का पात्र होगा।
1 साल जेल और Dh100,000 तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है
बताते चलें कि इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति को 1 साल जेल और Dh100,000 तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति महामारी से जुड़े झूठी अफवाह फैलाते है तो उसे दे दो साल जेल और Dh200,000 तक का जुर्माना लगेगा।