संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को कई तरह की सहूलियत दी गई है
संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को कई तरह की सहूलियत दी गई है जैसे कि उन्हें quarantine मे नही रहना होगा। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने कहा है कि संपर्क में आने वाले क्लोज कांटेक्ट को quarantine में रहने की जरूरत नहीं है लेकिन लगातार पांच दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
इसके अलावा दुबई की Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने भी कहा है कि संपर्क में आने वाले क्लोज कांटेक्ट को quarantine में रहने की जरूरत नहीं है लेकिन पीसीआर टेस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
यहां पर मिलेगी सेवा
हाई रिस्क कैटेगरी को अबु धाबी में Mafraq Hospital, Al Mushrif Wedding Hall और कामगारों के लिए Madinat Mohamed Bin Zayed Centre में जाना होगा। Al Ain में Al Ain Convention Center, Al Dhafra, Madinat Zayed Centre और Al Dhafra Hospitals Prime Assessment Centre में जाना होगा। Medeor Hospital, Burjeel Medical City और LLH Hospital – Mussafah के मेडिकल सेंटर में सेवा मिलेगी।