लगभग 1,000 छात्रों ने कुरान-एथॉन नामक कार्यकर्म में भाग लिया
संयुक्त अरब में एक बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 30 देशों के लगभग 1,000 छात्रों ने कुरान-एथॉन नामक एक अद्वितीय 40-घंटे की चुनौती में पूरे पवित्र कुरान को पढ़ने में अपनी योग्यता साबित की। बच्चों ने अपने माता पिता और शिक्षक के साथ इस कार्यकर्म में भाग लिया।
कार्यकर्म का हिस्सा होना किसी दुआ की तरह
शिक्षकों ने बच्चों में इस बाबत प्रेम और प्रयास की काफी सराहना की है। Ryane Benhammoud, Arabic and Islamic lead coach at the GEMS Education group का कहना है कि इस कार्यकर्म का मकसद बच्चों में पवित्र कुरान के शिक्षण का महत्व सिर्फ रमजान के दौरान ही नहीं बल्कि हर पल है।
बच्चों ने भी कहा कि वह इसका हिस्सा होकर खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं। इस कार्यकर्म का हिस्सा होना किसी दुआ की तरह है।