पूरी खबर एक नज़र,

  • इफ्तार टेंट लगाने की अनुमति करीब दो साल बाद मिली है
  • लेकिन नियमों का पालन है जरूरी
  • पुलिस ने शुरू की जांच 

इफ्तार टेंट लगाने की अनुमति करीब दो साल बाद मिली है

रमजान के दौरान इफ्तार टेंट लगाने की अनुमति करीब दो साल बाद मिली है। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस के द्वारा जांच भी किया जा रहा है कि कही भी किसी तरह की कोताही न बरती जाए। Ras Al Khaimah (RAK) Police ने जांच अभियान तेज कर दिया है और इस बात की कोशिश में है कि सभी तरफ COVID-19 से जुड़े नियमों का पालन उचित तरीके से हो।

रमजान के पहले दिन से ही निवासियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं काम

बता दें कि Colonel Dr Rashid Mohammed Al-Salhadi, Director of the Community Police Department ने कहा है कि Ras Al Khaimah पुलिस रमजान के पहले दिन से ही निवासियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के प्लान को लागू किया है।

उन सभी नियमों को COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लागू किए गए हैं। अधिक संख्या में भीड़ लगाने पर पाबंदी है और सभी को एहतियात नियमों का पालन करना होगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment