संयुक्त अरब अमीरात में RAK Biggest Weight Loss Challenge (RBWLC) का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन 21 फरवरी से लेकर 22 में तक करीब 12 सप्ताह के लिए किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों के पास कैश अमाउंट जीतने का मौका है। इसके अनुसार व्यक्ति को प्रति किलो कम करने पर Dh300 का भुगतान किया जाएगा।
शुरू है रजिस्ट्रेशन
बताते चलें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है और पंजीकरण फ्री में किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के ‘physical category’ में जितने वाले महिला पुरुषों को Dh300, Dh200, और Dh100 प्रति किलो वेट लॉस के हिसाब से रकम दिया जाएगा।
RAK Hospital की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 40 फीसदी एडल्ट्स और 40 फीसदी बच्चे ओबेसिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण उन्हें diabetes, heart disease, और cancer जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। स्वस्थ्य होना जरूरी है ताकि बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।