आवासीय इलाके में गैर नागरिकों को रेंट पर नहीं रखना है
शेख के द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के मुताबिक आवासीय इलाके में गैर नागरिकों को रेंट पर नहीं रखना है। Al Dhaid Municipality ने बताया है कि आवासीय लोगों के पड़ोस में गैर नागरिकों को रेंट पर रखना सख्त मना है।
शेख के आदेश किसी भी कानून से ऊपर हैं
नगरपालिका के डायरेक्टर Ali Musabah Al Tunaiji का कहना है कि शेख के आदेश किसी भी कानून से ऊपर हैं। खासकर वह अगर परिवार और समाज की सुरक्षा से जुड़े हो।
Dr Sheikh Sultan bin Mohammed Al Qasimi, Member of Supreme Council ने कहा है कि नगरपालिका को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। इस बाबत स्कीम लाने पर भी जोड़ दिया गया है।