रेंटल कार का इस्तेमाल करता है तो सावधानी बरतनी होगी
संयुक्त अरब अमीरात में अगर व्यक्ति रेंटल कार का इस्तेमाल करता है तो उसे ट्रैफिक जुर्माने को लेकर भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। पेमेंट प्रोसेस में थोड़ा सा बदलाव है। इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर समय पर जुर्माना नहीं चुकाया गया तो कानूनी पचरों में फंसना पड़ेगा।
रेंटल कार पर लगे जुर्माने को लेकर क्या कहता है नियम?
बताते चलें कि अगर कोई व्यक्ति कार रेंट करने जा रहा है तो पहले ही उससे क्रेडिट कार्ड से एक निश्चित अमाउंट जमा कर लिया जाता है। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति रेंट पर ली हुई कार से एक्सीडेंट करता है तो इसी से रकम काट ली जाती है।
अगर कार उस यात्री के ही पास है तो जुर्माने का भुगतान उसे ही करना होगा। लेकिन अगर जुर्माना कार जमा होने के बाद आता है तो कंपनी इसका भुगतान ग्राहक के क्रेडिट कार्ड से ही करती है।