रेंट को लेकर जारी किया गया है अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में रेंट पर रहने वाले लोगों को कुछ जरूरी नियम को जानना चाहिए ताकि उनके साथ किसी तरह का अन्याय ना हो सके।
Dubai Land Department (DLD) के द्वारा रेंट हाइक को कंट्रोल किया जाय है। दुबई में अगर किसी किराएदार का रेंट बढ़ाने वाला है तो उसे इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाती है।
कैसे पता करें कि कितना बढ़ सकता है रेंट?
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी किराएदार को जानना है कि उसका रेंट कितना बढ़ाया जाएगा तो वह Real Estate Regulatory Authority’s (Rera) online Rental Index से पता कर सकते हैं। यह एक फ्री ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से किराएदारों को एवरेज रेंट के बारे में जानकारी दी जाती है।
इससे किराएदार को यह अंदाजा लगता है कि कितने हद तक रेंट बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी किराएदार का रेंट बढ़ने वाला है तो इस बात की जानकारी मकान मालिक को कम से कम 90 दिन पहले देनी होगी। यानी की कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के 90 दिन पहले इस बात की जानकारी किराएदार को देना जरूरी है।