किसी भी तरह के बदलाव में उनकी सहमति होना जरूरी है
संयुक्त अरब अमीरात में रेंटल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कई तरह के नियमों की जानकारी दी गई है। कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के बारे में बात की जाए तो किसी भी तरह के बदलाव में रहने वाले की सहमति होना जरूरी है। खास तौर पर बात जब पेमेंट बढ़ाने की हो।
कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी तरह के बदलाव के लिए तीन महीने पहले इसकी जानकारी देना जरूरी है
बताते चलें कि Dubai Law No. 26 of 2007 Regulating Relations के आर्टिकल 14 के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी तरह के बदलाव के लिए तीन महीने पहले इसकी जानकारी देना जरूरी है।
यानी कि एक्सपायरी डेट के 90 दिन पहले कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यूअल में जनकारी देना जरूरी है। शिकायत के लिए RDC customer service number 8004488 पर सोमवार से शुक्रवार 7.30am से 4.30pm तक संपर्क किया जा सकता है।
बिना बताए किराए में बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता
बताया गया है कि अगर किराएदार को तीन महीने पहले कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है तो किराए में बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता। इस बाबत परेशानी होने पर इसकी शिकायत Dubai Land Department’s Rental Dispute Settlement Centre (RDC) में की जा सकती है।