संयुक्त अरब अमीरात में एक बड़ा प्रभावी फैसला लेते हुए प्रवासी कामगारों और अरब अमीरात के नागरिकों को बड़ी राहत दी है. आइए विशेष रूप से और सबसे सटीक जानकारी इस पूरे खबर के बारे में जानिए हमारी टीम के साथ.
वह सारी संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक जो पहले प्रतिबंधित देशों के लिस्ट में फंसे हुए थे वह वापस संयुक्त अरब अमीरात आ सकते हैं. मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण ने देर शाम इस बात की पुष्टि की है.
प्रवासियों के लिए भी है शानदार खुशखबरी.
वह सारे प्रवासी जिनके पास valid residency visas है और कोविड-19 के वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं वह संयुक्त अरब अमीरात अब 5 अगस्त से यात्रा कर सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि दूसरा वैक्सीन पडने के 14 दिन बाद ही वह यात्रा कर सकते हैं और एयरपोर्ट पर उनके वैक्सीन लेने के अंतिम तारीख को चेक किया जाएगा अगर वह 14 दिन से ज्यादा पुराना होता है तब उन्हें यात्रा करने दी जाएगी.
इन देशों के यात्री कर सकते हैं वापस यात्रा.
यह नया आदेश भारत पाकिस्तान श्रीलंका नेपाल नाइजीरिया और युगांडा इन सारे देशों पर लागू होगा और इन सारे देशों के प्रवासी कामगार वापस से काम पर आ सकते हैं हालांकि ऊपर बताए गए शर्तों को उन्हें हर हाल में पूरा करना होगा.
बिना वैक्सीन लिए हुए ऐसे प्रवासी भी वापस आ सकते हैं काम पर.
इन सारे नए नियमों के अलावा वैसे लोग जो हेल्थ वर्कर हैं और संयुक्त अरब अमीरात में उनकी नौकरी है और वह पेशे से डॉक्टर या न या लैब टेक्नीशियन है वह सारे लोग वैक्सिंग नहीं लगे होने के बावजूद भी संयुक्त अरब अमीरात में वापस एंट्री कर सकते हैं हालांकि उन्हें आरटी पीसीआर टेस्ट एयरपोर्ट पर दिखाना होगा.
कुछ और क्षेत्र के प्रवासियों को दी गई है छूट.
शिक्षक जो यूनिवर्सिटी या कॉलेज या स्कूल या अन्य शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं वह लोग भी अब कार्य पर संयुक्त अरब अमीरात वापस आ सकते हैं और उन्हें अब नहीं रोका जाएगा.
ट्रांजिट करने वाले यात्रियों को भी हरी झंडी दी गई.
संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर अब संयुक्त अरब अमीरात होकर अन्य देशों की यात्रा करने वाले लोगों को भी नहीं रोका टोका जाएगा हालांकि उन्हें 72 घंटे के भीतर का पीसीआर टेस्ट का कॉपी रखना जरूरी है. ऐसे लोगों को एयरपोर्ट पर स्पेशल लाउंज में रखा जाएगा.
UAE में यात्रा की अनुमति के बाद देखें कौन सी वैक्सीन को दी गई है मान्यता https://t.co/m2MM75iOU5
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 4, 2021