पूरी खबर एक नजर,

  • नए रेसिडेंसी परमिट की घोषणा की गई है
  • परिवार को भी काफी सुविधाएं मिल सकेंगी

नए रेसिडेंसी परमिट की घोषणा की गई है

सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में नए रेसिडेंसी परमिट की घोषणा की गई है जिसकी मदद से लोगों को और सहूलियत हो जाएगी। इसकी मदद से अब रेजिडेंस परमिट एक्सपायर या कैंसिल होने के 6 महीने के बाद तक भी यूएई में रहा जा सकता है। Golden Residence वालों को वीजा की वैधता मान्य रखने के लिए यूएई से बाहर रहने की अधिकतम सीमा को भी हटा दिया गया है।

पारिवारिक सदस्यों के लिए है जरूरी

लोगों को ऐसे वीजा की भी सुविधा दी जाएगी जिसमें किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कई ऐसे नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई है जिससे आवेदक के परिवार को भी काफी सुविधाएं मिल सकेंगी। अब अपने पारिवारिक सदस्यों के लिए आसानी से रेजिडेंस परमिट जारी किया जा सकता है।

Green Residence visa holders को अपने first-degree relatives के लिए रेजिडेंस परमिट जारी करने की अनुमति दे दी गई है। Golden Residence holders भी अपनी पारिवारिक सदस्य कोई स्पॉन्सर कर सकेंगे चाहे उनकी उम्र जो भी हो।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment