UAE residents के लिए एक खुशखबरी

India, Pakistan, Sri Lanka और Nepal में फंसे पूर्ण रूप से टीकाकृत UAE residents के लिए एक खुशखबरी जारी की गई है। जी हां, इन्हे 5 अगस्त से यूएई में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है।

(ICA) की अनुमति जरूरी

Nigeria और Uganda पर भी यह नियम लागू होता है। आपके पास Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) की अनुमति भी होनी चाहिए, वेबसाइट के जरिए।

इस बाबत जानकारी जारी

बता दें कि UAE के General Civil Aviation Authority and the National Emergency, Crisis and Disaster Management Authority ने इस बाबत जानकारी भी से दी है। यात्रा के कम से कम 14 दिन पहले आपने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया होना चाहिए।

इन्हें है छूट

यूएई में काम करने वाले doctors, education sector, nurses, UAE में इलाज कराने वाले और technicians पर पाबंदी नहीं लगाई गई है, चाहे उन्होंने टीका लिया है या नहीं। यात्रियों को यात्रा के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जमा करना होगा। प्रवेश के बाद भी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment