यात्रियों के लिए check in system को आसान और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है
एयरपोर्ट पर check in system को आसान और मजबूत बनाने की कोशिश की जाती रही है। इसी कड़ी में Emirates की तरफ से इस साल robotic check in system की शुरुवात की जाएगी। ऐसा कहा गया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला सिस्टम होगा।
नई तकनीक से यात्री अपने सवाल का जवाब 6 भाषा में पा सकेंगे और उनके check in से लेकर होटल बुकिंग तक की सभी परेशानियों का समाधान किया जाएगा
बताते चलें कि इसे Sara नाम दिया गया है और यह 6 भाषाओं में बोल सकता है। यात्री के check in से लेकर होटल बुकिंग तक की सभी परेशानियों के निपटारे के लिए यह बेस्ट है। कहा गया है कि यात्रियों के लिए बेहतर तकनीक की सुविधा लाई जा रही है जिससे उन्हें हरेक तरह की सुविधा मिल सके। आने वाले दिनों में इस सेवा का विस्तार किया जायेगा।