यूएई में अगर कीमती सामान खो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं
संयुक्त अरब अमीरात में अगर टैक्सी के इस्तेमाल के दौरान अगर कोई आपका कीमती सामान खो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दुबई में टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है। एक बार ग्राहक का तो Dh1 million का डायमंड ही खो गया था।
दुबई Roads and Transport Authority (RTA) ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया है कि अगर टैक्सी में आपका लैपटॉप स्मार्टफोन या कोई भी कीमती सामान छूट जाता है तो घबराएं नहीं। इस तरह के मामलों में अधिकतर संभावना होती है कि आपका खोया हुआ सामान जरूर मिल जाएगा।
दुबई टैक्सी में कोई भी सामान खो जाने के तुरंत बाद क्या करें?
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि दुबई टैक्सी में कोई भी सामान खो जाने के बाद तुरंत इसकी शिकायत RTA के ‘S’hail’ app पर करें। इस ऐप की ही मदद से
Metro, Tram, taxis, buses या marine transport ट्रैवल की प्लानिंग कर सकते हैं।
सबसे पहले the ‘S’hail’ app डाउनलोड करें। फिर ‘feedback’ category में जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालें। ‘Taxi Lost and Found’ चुनने के बाद खोए आईटम की डिटेल डालें। फिर आपके पंजीकृत नंबर पर एसएमएस मिलेगा। जिससे खोए आईटम का स्टेट्स पता चलाते रहेगा। अगर आपका खोया हुआ सामान मिल जाता है तो टैक्सी ड्राइवर के मोबाइल नंबर के साथ एसएमएस कर दिया जाएगा और ड्राइवर आपका सामान वापस लौटा देगा।