संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप वहा की मुद्रा दिरहम के साथ कोई भी अपमान करते हैं तो आप के लिए आज से नया क़ानून लागू हो गया हैं.
एक व्यक्ति जब Facebook और सोशल मीडिया पर अमीराती मुद्रा के साथ दुर्व्यवहार कर उसे फाड़ कर विडीओ बना कर डाला तो तुरंत दुबई पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर लिए. युवक ने इसे बचकानी और केवल विडीओ शूट करने के लिए बताया फिर भी पुलिस ने इसे क़ानून ग़लत बताते हुए 1 साल का जेल और 10 हज़ार दिरहम का जुर्माना लगाया.
पब्लिक अभियोजन विभाग ने इसे मीडिया में जारी करते हुए सबको वॉर्निंग दिया हैं की कोई भी व्यक्ति अगर AED का अपमान करता हैं जैसे की गंदा करना, फाड़ना, नीचा दिखाना इत्यादि करता हैं तो तुरंत उसे 1 साल के लिए जेल और जुर्माना लगाया जाए.
अगर आप भी अपने नोट को गंदा रखते हैं, या ऐसे कोई हरकत करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाए, यह कार्य आपको मुश्किल में डाल सकता हैं और याद रखे कम से कम 1 साल की जेल और 10000 AED का जुर्माना लगेगा.GulfHindi.com